Krishna Janmashtami 2025 : करीना से मौनी तक, बॉलीवुड सितारों ने भक्ति और उत्साह के साथ मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

CG Express
Krishna Janmashtami 2025

Krishna Janmashtami 2025 : देशभर में आज जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड सितारे भी भगवान कृष्ण की भक्ति और उत्सव में शामिल हुए। किसी ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश साझा किया, तो कोई मंदिर जाकर श्रीकृष्ण के दर्शन करता नजर आया।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर भगवान कृष्ण की तस्वीरों वाला वीडियो शेयर किया और लिखा “आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जगत मुरारी जी आप सभी को सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करें। जय श्री कृष्ण।”

माधुरी दीक्षित ने अपने पोस्ट में लिखा, “हैप्पी जन्माष्टमी। प्यार, भक्ति और कृष्ण भगवान के दिव्य आशीर्वाद से सभी का जीवन खुशियों से भरा रहे।”

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो पोस्ट कर फैंस को शुभकामनाएं दीं और लिखा, “भगवान कृष्ण जी का आशीर्वाद हमें हर कदम पर सही राह दिखाए।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

मौनी रॉय जन्माष्टमी पर मंदिर पहुंची। लाल सूट और झुमकों में सजी मौनी ने अपनी तस्वीरें शेयर की और लिखा,“राधे-राधे। आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।” उन्होंने संस्कृत श्लोक पढ़कर कृष्ण स्तुति भी की।

रकुल प्रीत सिंह ने कृष्ण जी की बांसुरी बजाते हुए तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “भगवान कृष्ण की शिक्षाएं हमें सच के जुनून और अटूट विश्वास के साथ जीने की प्रेरणा देती है।”

कंगना रनौत, सनी देओल समेत कई अन्य सितारों ने भी सोशल मीडिया पर फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।

 

Share This Article