राहुल गांधी की तस्वीरों पर पोती कालिख, कांग्रेस मुख्यालय पर किया हमला, जानें पूरा माजरा

CG Express
Rahul Gandhi Latest News in Hindi

कोलकाता: पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर हुए हमले के मामले में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हमला कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के विरोध में किया गया था।

राहुल गांधी की तस्वीरों पर कालिख पोती

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में मुख्य आरोपी संतोष राजवा और उसके दो साथी शामिल हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने राहुल गांधी की तस्वीरों पर कालिख पोती, पार्टी के तख्तियों और तोरणों को फाड़ा और परिसर में मौजूद लोगों को धमकाया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, ये तीनों आरोपी अपने समर्थकों के साथ मिलकर सीआईटी रोड स्थित कार्यालय के बाहर टायर जलाने और जबरन अंदर घुसने की कोशिश में भी शामिल थे।

बीजेपी नेता राकेश सिंह की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि इस हमले का मुख्य आरोपी स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राकेश सिंह है। पुलिस अब राकेश सिंह और कांग्रेस की शिकायत में नामित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

आरोप है कि यह हमला राकेश सिंह के नेतृत्व में किया गया था, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई टिप्पणियों का विरोध कर रहे थे।

Share This Article