Kajal Aggarwal Death Rumors: क्या काजल अग्रवाल की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत? ‘रामायण’ एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ये काफी मजेदार है

CG Express

Kajal Aggarwal Death Rumors: साउथ की लोकप्रिय एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ने लगीं कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और उनकी मौत हो गई है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि वह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं. इन फेक खबरों ने फैंस को चिंता में डाल दिया. अब खुद काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर इन सभी बातों को झूठा और बेबुनियाद बताया. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

काजल अग्रवाल का मौत की झूठी खबरों पर बयान

काजल ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मुझे कुछ बेसलेस खबरें मिली हैं जिनमें कहा गया कि मैं हादसे का शिकार हो गई हूं (और अब जिंदा नहीं हूं). ईमानदारी से कहूं तो ये काफी मजेदार है क्योंकि ये पूरी तरह झूठ है. भगवान की कृपा से मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं और अच्छा कर रही हूं. आप सबसे निवेदन है कि ऐसी फेक न्यूज पर भरोसा न करें और इन्हें फैलाएं भी नहीं. चलिए हम सब पॉजिटिविटी और सच्चाई पर फोकस करें.”

Read More : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, देश छोड़कर भाग सकते हैं, जानिए अब आगे क्या होगा

हाल ही में मालदीव्स वेकेशन पर

काजल हाल ही में पति गौतम किचलू के साथ मालदीव्स ट्रिप पर गई थीं. वहां से उन्होंने खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, “मालदीव: मेरा बार-बार आने वाला प्यार. यहां का आकर्षण, चमक और सूर्यास्त हर बार मेरी सांसें थाम लेते हैं.”

काजल अग्रवाल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल आखिरी बार विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ में नजर आई थीं. वहीं, आने वाले समय में वह नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाती दिखेंगी. इसके अलावा उनकी झोली में ‘द इंडिया स्टोरी’ और ‘इंडियन 3’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

 

Share This Article