Jurassic World Rebirth : डायनासोर फिर लौटे और बॉक्स ऑफिस हिला दिया…जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ बना साल का सबसे खतरनाक ब्लॉकबस्टर…

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने 5 दिन में 2700 करोड़ की कमाई कर तहलका मचा दिया है। 1500 करोड़ के बजट में बनी इस साइंस-फिक्शन फिल्म को भारत में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

CG Express News
Highlights
  • 2700 करोड़ की कमाई के साथ डायनासोर की दहाड़ फिर साबित हुई सुपरहिट
  • भारत में 49 करोड़ का धमाका, हॉलीवुड फिल्मों को लेकर दिखा नया क्रेज
  • इंसान बनाम जेनेटिक म्यूटेशन: नई कहानी, नई तबाही, पुरानी फीलिंग्स

मुंबई, 8 जुलाई| Jurassic World Rebirth : सालों बाद जब स्क्रीन पर फिर से डायनासोर की दहाड़ गूंजी, तो सिर्फ सीटियां नहीं, कलेक्शन चार्ट भी कांप उठे। ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने सिर्फ पांच दिनों में 2700 करोड़ रुपये की कमाई कर, ग्लोबल सिनेमा में अपनी बादशाहत दर्ज करवा दी है। 1500 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट वाली इस साइंस-फिक्शन थ्रिलर ने साबित कर दिया है कि डायनासोर अब भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं — चाहे वो हॉलीवुड हो या भारतीय बॉक्स ऑफिस।

कहानी में क्या है नया?(Jurassic World Rebirth)

जोरा बेनेट के नेतृत्व में एक मिशन — डायनासोर के जेनेटिक मटेरियल को हासिल करना — और फिर शुरू होती है इंसान बनाम डायनासोर की खतरनाक रेस, जहां एक गलती पूरे मानव सभ्यता के भविष्य पर भारी पड़ सकती है।

भारत में जलवा, ग्लोबली धमाका(Jurassic World Rebirth)

  • भारत में वीकेंड कलेक्शन: 49.3 करोड़
  • वर्ल्डवाइड कमाई (5 दिन): 2763 करोड़
  • स्टारकास्ट: महेर्शाला अली, स्कारलेट जोहानसन, जोनाथन बेली
  • 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड (पहले नंबर पर मिशन इम्पॉसिबल)

जुरासिक वर्ल्ड सीरीज की खासियत(Jurassic World Rebirth)

  • रोमांच, थ्रिल और विज्ञान की कल्पना का जबरदस्त मिश्रण
  • हर फिल्म में जेनेटिक रिसर्च, इमोशन्स और एक्शन का बेहतरीन बैलेंस
  • फैंस को फिर से डायनासोर युग की सैर कराने वाली ग्राउंडब्रेकिंग विजुअल्स

इसे भी पढ़ें : Archita Phukan Viral Video : “Dame Un Grrr” गर्ल की ग्लोबल पहचान: मिशिगन से असम तक इंटरनेट पर छाई ‘बेबीडॉल आर्ची’…देखें Viral Video…

इसे भी पढ़ें : Akash Deep Emotional Story : 10 विकेट…आंखों में आंसू और एक अनकहा दर्द…बहन की बीमारी छुपा मैदान पर झुका दिया पाकिस्तान…

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।