Jharkhand Liquor Scam: छत्तीसगढ़ से चला शराब घोटाले का ट्रैक, ACB ने पकड़ी अहम कड़ियाँ

झारखंड शराब घोटाले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। ACB ने छत्तीसगढ़ के दो शराब कारोबारियों — अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को गिरफ्तार किया है।

CG Express News
Highlights
  • ACB ने छत्तीसगढ़ के दो बड़े शराब कारोबारियों को झारखंड शराब घोटाले में गिरफ्तार किया।
  • घोटाले की स्क्रिप्ट छत्तीसगढ़ से कॉपी कर झारखंड में भी मैनपावर टेंडर और फर्जीवाड़े का जाल बिछाया गया।
  • पूछताछ में खुल सकते हैं छत्तीसगढ़ और झारखंड के अफसरों और कारोबारियों के और नाम।

रांची/रायपुर| Jharkhand Liquor Scam : शराब कारोबार के गहरे दलदल में अब राज्य दर राज्य घोटाले उजागर हो रहे हैं। झारखंड में जिस शराब घोटाले की आंच उठी, उसके पीछे भी छत्तीसगढ़ का वही पुराना “होलोग्राम सिंडिकेट” है। इस मामले में सोमवार को ACB ने छत्तीसगढ़ की श्री ओम साईं बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को गिरफ्तार कर लिया।

कई सफेदपोशों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें (Jharkhand Liquor Scam)

दोनों कारोबारी पूछताछ के लिए बुलाए गए थे, लेकिन जब जवाब गले नहीं उतरे, तो उन्हें दबोच लिया गया। माना जा रहा है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद झारखंड ही (Jharkhand Liquor Scam)नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ में भी कई सफेदपोशों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

ACB की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि झारखंड में मैनपावर टेंडर में फर्जीवाड़ा हुआ, और सैलरी से लेकर दस्तावेज़ तक सभी कुछ बढ़ा-चढ़ाकर दर्शाया गया। इसमें विधु गुप्ता का नेटवर्क और छत्तीसगढ़ के कारोबारी गहराई से जुड़े पाए गए।

झारखंड में छत्तीसगढ़ की ‘घोटाला स्क्रिप्ट’ की कॉपी-पेस्ट कर घोटाले को अंजाम दिया (Jharkhand Liquor Scam)गया। अब तक 10 गिरफ्तारियां, और ACB को उम्मीद है कि पूछताछ में कई नाम और बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Indian Railways official update : 24 दिन तक रेल संकट! 15 ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान… देखें पूरी लिस्ट

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।