रांची/रायपुर| Jharkhand Liquor Scam : शराब कारोबार के गहरे दलदल में अब राज्य दर राज्य घोटाले उजागर हो रहे हैं। झारखंड में जिस शराब घोटाले की आंच उठी, उसके पीछे भी छत्तीसगढ़ का वही पुराना “होलोग्राम सिंडिकेट” है। इस मामले में सोमवार को ACB ने छत्तीसगढ़ की श्री ओम साईं बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को गिरफ्तार कर लिया।
कई सफेदपोशों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें (Jharkhand Liquor Scam)
दोनों कारोबारी पूछताछ के लिए बुलाए गए थे, लेकिन जब जवाब गले नहीं उतरे, तो उन्हें दबोच लिया गया। माना जा रहा है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद झारखंड ही (Jharkhand Liquor Scam)नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ में भी कई सफेदपोशों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
ACB की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि झारखंड में मैनपावर टेंडर में फर्जीवाड़ा हुआ, और सैलरी से लेकर दस्तावेज़ तक सभी कुछ बढ़ा-चढ़ाकर दर्शाया गया। इसमें विधु गुप्ता का नेटवर्क और छत्तीसगढ़ के कारोबारी गहराई से जुड़े पाए गए।
झारखंड में छत्तीसगढ़ की ‘घोटाला स्क्रिप्ट’ की कॉपी-पेस्ट कर घोटाले को अंजाम दिया (Jharkhand Liquor Scam)गया। अब तक 10 गिरफ्तारियां, और ACB को उम्मीद है कि पूछताछ में कई नाम और बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Indian Railways official update : 24 दिन तक रेल संकट! 15 ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान… देखें पूरी लिस्ट