Jaya Bachchan got angry: जया बच्चन ने शख्स को दिया जोर का धक्का, गुस्से से हुईं लाल, जानें पूरा माजरा

CG Express
Jaya Bachchan got angry

Jaya Bachchan got angry: नई दिल्ली। जया बच्चन इन दिनों अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने गुस्से को लेकर चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री से नेता बनीं जया बच्चन कभी संसद में भड़क जाती हैं तो कभी राह चलते लोगों पर। पैपराजी पर भड़कते हुए उन्हें कई बार देखा जा चुका है। अब एक बार फिर वो चर्चा में आ गई हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अपना आपा खोते हुए दिख रही हैं। दरअसल मामला मंगलवार का है, जब जया बच्चन के पास एक शख्स सेल्फी लेने के लिए करीब आता है, एक्ट्रेस को उसका पास आना रास नहीं आता और भड़क जाती हैं। वो उस शख्स को जोर का झटका देती दिखती है। वीडियो में उन्हें जोर से धक्का मारते देखा जा सकता है।

जया बच्चन ने क्या किया?

नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का ये मामला है। असल में शख्स जया बच्चन का फैन था और उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था। एक्ट्रेस का गुस्से में उसे धक्का मारना अब नेटिजन्स को रास नहीं आ रहा है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। इस वीडियो में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के रवैये से लोग हैरान हैं। वीडियो में एक्ट्रेस कह रही हैं, ‘क्या कर रहे हैं आप? यह क्या है?’ बच्चन की साथी सांसद और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी समाजवादी सांसद के पास खड़ी दिखाई दीं। ठीक उनके पीछे ही मीसा भारती भी नजर आ रही हैं। जैसे ही जया बच्चन ने उस व्यक्ति को धक्का दिया, प्रियंका चतुर्वेदी ने मुड़कर इधर-उधर देखा और फिर क्लब की ओर चल दीं। वहीं आस-पास खड़े लोग हैरान रह गए और आवाक होकर देखने लगे।

इससे पहले भी कई बार भड़क चुकी हैं जया बच्चन

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन को कथित तौर पर उनकी निजता में दखल देने के लिए किसी को डांटते हुए देखा गया हो। पिछले कुछ सालों में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की अभिनेत्री का भी पपराजी से कई बार ऐसा सामना हुआ है। साल 2024 में मुंबई में लोकसभा चुनाव के दौरान जया बच्चन अपने अभिनेता-पति अमिताभ बच्चन के साथ वोट डालने के लिए बाहर निकलीं। हालांकि, मतदान केंद्र के बाहर पपराजी द्वारा घेर लिए जाने पर यह दिग्गज अभिनेत्री नाराज हो गईं। ऑनलाइन सामने आए वीडियो में जया बच्चन अपनी कार की ओर जाते हुए फोटोग्राफरों को घूरती हुई दिखाई दे रही थीं।

जब जया बच्चन पपराजी से चिढ़ गईं

इसके अलावा भी वो कई बार पैप्स पर भड़की हैं। पिछले साल मुंबई में आमिर खान की बेटी इरा की शादी के रिसेप्शन में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंची थीं। हालांकि, जब फोटोग्राफरों ने उनसे रेड कार्पेट पर एक खास जगह पर पोज देने का अनुरोध किया तो जया भड़क गईं और उन्होंने सख्ती से उन्हें निर्देश न देने की हिदायत दी। इतना ही नहीं जब श्वेता ने उनके और सोनाली बेंद्रे के साथ पोज देने की कोशिश की तो जया वहां से चली गईं।

Share This Article