जशपुरनगर : Jashpur News जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत लुडेग गांव स्थित हाई स्कूल कैंपस में शुक्रवार तड़के एक हथिनी और उसका शावक (बच्चा) घुस आए। इस अप्रत्याशित घटना से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हथिनी ने परिसर में खड़ी एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने एहतियातन छुट्टी की घोषणा कर दी। साथ ही छात्रावास में रह रहे बच्चों को बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है।
वन विभाग की टीम मौके पर
Jashpur News घटना की जानकारी मिलते ही पत्थलगांव रेंज के रेंजर कृपा सिंधु पैंकरा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। रेंजर पैंकरा ने बताया कि शुक्रवार तड़के लगभग 3 बजे हाथी और उसके बच्चे के कैंपस में घुसने की सूचना मिली थी। टीम ने तुरंत पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
तमाशबीनों की भीड़ और बढ़ा खतरा
हाथी को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई। वन विभाग द्वारा माइक से चेतावनी दी जा रही थी, इसी दौरान तेज आवाज के कारण हथिनी भड़क उठी और विभाग की टीम पर हमला कर दिया। टीम के सदस्य तत्काल वाहन में बैठकर स्वयं को सुरक्षित स्थान पर ले गए।
पहले ले चुकी है तीन लोगों की जान
रेंजर पैंकरा ने बताया कि यही हथिनी इससे पहले रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र में एक 3 साल की बच्ची सहित तीन लोगों की जान ले चुकी है। ऐसे में इस हथिनी के आक्रामक रुख को देखते हुए वन विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है और प्रयास किया जा रहा है कि उसे सुरक्षित रूप से जंगल की ओर वापस खदेड़ा जाए।