Jabalpur Suicide Case जबलपुरः मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत के बाद परिजनों ने पत्नी द्वारा पैसों की डिमांड और किसी अन्य व्यक्ति से नाजायज संबंध जैसे आरोप भी लगाए हैं। जानकारी के अनुसार कंचन पुर राम नगर इलाके का रहने वाले नीरज पटेल की करीब चार महीने पहले ही रिंकी से शादी हुई थी। पत्नी रिंकी शादी के कुछ दिन बाद ही मायके जाने के बाद वापस नहीं आई।
नीरज के परिजनों ने कई बार रिंकी को समझाते हुए घर लाने के प्रयास किए लेकिन रिंकी ससुराल आने के लिए राजी नहीं हुई। साथ ही परिजनों ने यह भी बताया कि नीरज जब भी रिंकी को फोन करता तो उसका मोबाइल बिजी रहता और यदि फोन पर नीरज की रिंकी से बात भी होती तो वह हमेशा पैसों की डिमांड करती थी। लगातार इस तरह से प्रताड़ित होने के बाद नीरज ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
Jabalpur Suicide Case मृतक नीरज के परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत करते हुए पत्नी और परिजनों पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है जिस पर परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।