IPS Officers Transfer: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सोमवार को बड़ा फेरदबदल करते हुए 28 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। शासन ने आदेश जारी कर अधिकारियों को उनके नए कार्यस्थल पर तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं। इन तबादलों को कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने और पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद माना जा रहा है।
राजीव सभरवाल को पुलिस महानिदेशक, डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद से पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण एंव आधुनिकीकरण उप्र के साथ पुलिस महानिदेशक/उपर पुलिस महानिदेशक, डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें मनोज कुमार अवस्थी, अशोक कुमार और निहारिका शर्मा भी शामिल हैं।