International Gold Price : सोना फिर हुआ महंगा, चांदी की कीमत रही स्थिर

दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमतों में उछाल देखा गया, जबकि चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। अंतरराष्ट्रीय तनाव और डॉलर में कमजोरी ने गोल्ड मार्केट को प्रभावित किया।

Cg_News
Gold-Silver Price Today
Highlights
  • दिल्ली में सोना ₹100 बढ़कर ₹98,770 प्रति 10 ग्राम हुआ।
  • दी की कीमत स्थिर, 1,10,500 प्रति किलो पर कारोबार।
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी।

International Gold Price : दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की चमक एक बार फिर बढ़ी। 24 कैरेट सोने का भाव 100 रुपये उछलकर 98,770 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 98,300 तक जा पहुंची। बीते सत्र में यह 98,200 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना फिलहाल 98,670 पर स्थिर है।

चांदी में नहीं हुआ कोई बदलाव

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को चांदी की कीमतों में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। यह 1,10,500 प्रति किलो पर स्थिर रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी चांदी की स्थिति मजबूत बनी रही — स्पॉट सिल्वर की कीमत 0.64% बढ़कर $38.38 प्रति औंस हो गई।

इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh Maoist Murder : बीजापुर में नक्सलियों का कायराना हमला, सड़क निर्माण में लगे दो मजदूरों की निर्मम हत्या

गोल्ड में तेजी क्यों?( International Gold Price)

कमोडिटी विशेषज्ञ जतिन त्रिवेदी का मानना है कि डॉलर इंडेक्स में आई गिरावट और यूरोपीय यूनियन द्वारा रूस पर नए प्रतिबंध लगाए जाने से भू-राजनीतिक तनाव गहराया है। इससे निवेशकों का रुझान सेफ-हेवन एसेट्स की ओर गया है, जिसका सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ा (International Gold Price)है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी के अनुसार, बाजार अब अमेरिका के मैक्रो डेटा – विशेष रूप से ‘प्रारंभिक मिशिगन उपभोक्ता भावना’ और ‘महंगाई अपेक्षाएं’ – का इंतजार कर रहा है, जो बुलियन मार्केट की दिशा तय कर सकता है।

इसे भी पढ़ें : Police Action On Rape Accused : पुलिस एनकाउंटर में रेप-मर्डर के आरोपी को किया ढेर, बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद की थी हत्या

जनवरी से जुलाई तक 35,000 महंगा हुआ सोना(International Gold Price)

2025 की शुरुआत में जहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 63,000–65,000 के आसपास था, वहीं अब यह 98,770 तक पहुंच गया है। यानी केवल सात महीनों में सोना 33,000–35,000 तक महंगा हो चुका है।

Share This Article