बांका, बिहार। Instagram love Story Suicide : सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार, फिर भागकर शादी और अब अचानक फांसी—ये कोई फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि बांका जिले की एक सच्ची और दर्दनाक कहानी है। बभनगामा गांव की रहने वाली रीना कुमारी ने रविवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। पांच महीने पहले ही उसकी शादी बाबूलाल कुमार से हुई (Instagram love Story Suicide)थी। दोनों की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। फिर प्यार हुआ और दिल्ली में कोर्ट मैरिज कर ली। कुछ दिन बाद दोनों गांव लौटे। बाबूलाल काम के लिए हैदराबाद चला गया, और रीना को ससुराल में मां-पिता के पास छोड़ गया।
फोन पर बात बना अनबन की वजह?( Instagram love Story Suicide)
बाबूलाल हाल ही में घर लौटा था। रविवार को रीना ने तबीयत खराब बताई और डॉक्टर के पास चलने की बात कही। रास्ते में बाबूलाल ने उसे किसी अनजान शख्स से फोन पर बात करते देखा, जिससे बहस हो गई। शाम करीब 9 बजे रीना ने पति से जलेबी लाने को कहा, और जब तक वह बाजार से लौटता, रीना पंखे से झूल चुकी थी। बाबूलाल की मां ने फोन कर सूचना दी कि रीना ने कमरा अंदर से बंद कर लिया है। दरवाजा तोड़कर जब अंदर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इसे भी पढ़ें : Benefits Of Pear Fruit : बारिश में जब इम्यूनिटी डगमगाने लगती है, तब नाशपाती बनती है शरीर की ढाल।
परिजनों का आरोप, दहेज के लिए मार दी गई बेटी(Instagram love Story Suicide)
रीना के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रीना से दहेज की मांग की जाती थी, और अब उसी दबाव में उसे मार दिया गया। हालांकि पुलिस को कोई ठोस दहेज राशि की मांग की जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और कहा है कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या जैसा लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच जारी है।