Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम का जलवा, दर्ज की लगातार दूसरी जीत, जापान को 3-2 से दी मात

CG Express
Hockey Asia Cup 2025

Hockey Asia Cup 2025: बिहार के राजगीर में चल रहे हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए पूल-ए में जापान के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले को 3-2 से अपने नाम कर लिया है। भारतीय हॉकी टीम का इस टूर्नामेंट में पहला मैच चीन की टीम के साथ हुआ था, जिसे वह 4-3 से जीतने में कामयाब हुए थे। वहीं अब जापान के खिलाफ भी टीम इंडिया ने उसी लय को जारी रखा। भारत की तरफ से एकबार फिर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 2 गोल किए, जबकि एक गोल राज कुमार पाल ने किया।

जीत के साथ भारतीय टीम ने बनाई सुपर-4 में जगह

जापान के खिलाफ हॉकी एशिया कप में मिली भारतीय टीम को लगातार दूसरी जीत के साथ वह सुपर-4 के लिए भी अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब हो गए हैं। पूल-ए की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया 2 जीत के बाद 6 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है। वहीं जापान को इस मैच में मिली हार के चलते वह अब तीन अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। चीन की टीम पूल ए में प्वाइंट्स टेबल में तीन अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। भारतीय टीम के लिए अभी तक 2 मैचों में सबसे ज्यादा गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए हैं, जिसमें वह कुल 5 गोल अब तक कर चुके हैं। वहीं भारत के खिलाफ मैच में जापान की तरफ से 2 गोल क्वाबे कोसई ने किए।

भारतीय टीम को अभी पूल-ए में खेलना है अपना आखिरी मुकाबला

पूल-ए में भारत के अलावा चीन, जापान और कजाखस्तान की टीम भी शामिल है, जिसमें टीम इंडिया ने सुपर-4 में तो अपनी जगह बना ली है लेकिन वह प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 की पोजीशन पर खुद को बरकरार रखना चाहेंगे जिसके उन्हें कजाखस्तान के खिलाफ एक सितंबर को होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी होगा। वहीं पूल-ए से सुपर-4 के लिए दूसरी टीम कौन सी होगी इसका फैसला चीन और जापान के बीच एक सितंबर की शाम को होने वाले मुकाबले के परिणाम से तय होगा।

Share This Article