India vs China Women’s Asia Cup Final : भारत को चीन ने दिया डबल झटका, एशिया कप फाइनल गंवाया, ये गोल्डन चांस भी हाथ से फिसला

CG Express News

India vs China Women’s Asia Cup Final : भारत को रविवार को महिला एशिया कप हॉकी 2025 के फाइनल में चीन के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी। मेजबान चीन ने हांगझोउ में खिताबी मुकाबला जीतने का साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम को डबल झटका दिया। भारत ने ना सिर्फ खिताब गंवाया बल्कि वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने से भी चूक गया। वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री के लिए भारत को एशिया कप का खिताब जीतना जरूरी था लेकिन गोल्डन चांस हाथ से फिसल गया। भारत को अब वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर खेलने होंगे। हालांकि, चीन ने अपनी सीट कंफर्म कर ली है। महिला वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होना है।

भारत ने फाइनल में आक्रामक शुरुआत करके पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर नवनीत कौर के गोल के दम पर बढत बना ली थी। चीन को इसके बाद लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका। दूसरे क्वार्टर में 21वें मिनट में जिशिया यू ने चीन के लिये बराबरी का गोल दागा। वहीं 41वें मिनट में होंग ली ने गोल करके चीन को बढत दिलाई। आखिरी क्वार्टर में मेइरोंग जू ने 51वें मिनट में तीसरा और जियाकी झोंग ने 53वें मिनट में चौथा गोल दागकर चीन को तीसरा एशिया कप खिताब और विश्व कप में जगह दिलाई। भारत की शुरूआत काफी आक्रामक रही और मैच के 39वें सेकंड में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर नवनीत ने गोल भी किया। इसके तीन मिनट बाद चीन को बराबरी का मौका मिला जब उसे लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय डिफेंडर काफी चुस्त थे। पहला गोल गंवाने से सकते में आई चीन की टीम ने बेहद आक्रामक खेल दिखाते हुए लगातार भारतीय गोल पर हमले बोले।

Read More : जांजगीर-चांपा पुलिस ने 10 लाख की लूट का किया खुलासा, व्यापारी के पूर्व नौकर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, पूरी रकम बरामद

दूसरे क्वार्टर के दो मिनट के भीतर चीन को फिर दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका। लगातार हमलों का फायदा उसे 21वें मिनट में मिला जब जिशिया ने पेनल्टी कॉर्नर पर बराबरी का गोल दागा। इसके बाद चीन का आत्मविश्वास बढा और भारतीय डिफेंस पर उसने लगातार दबाव बनाये रखा। हाफटाइम तक स्कोर 1 . 1 से बराबरी पर था। भारत ने दूसरे हाफ में आक्रामक खेल तो दिखाया लेकिन नतीजा नहीं मिल सका। चीन के डिफेंडरों ने गेंद अपने सर्कल में घुसने ही नहीं दी। इस बीच तीसरे क्वार्टर के चौथे ही मिनट में होंग ली ने शानदार फील्ड गोल करके चीन को बढत दिला दी।

एक गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में बहुत प्रयास किया लेकिन चीनी डिफेंस को भेद नहीं सके। चीन ने आखिरी क्वार्टर में दो मिनट के भीतर दो और गोल कर दिए। मेइरोंग ने 51वें मिनट में और झोंग ने दो मिनट बाद फील्ड गोल करके अपनी टीम को 4 . 1 से जीत दिलाई। चीन ने इससे पहले 1989 में हांगकांग और 2009 में बैंकाक में एशिया कप जीता था। भारत को अपनी अनुभवी गोलकीपर सविता और पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ दीपिका की कमी फाइनल में खली। दोनों चोट के कारण यह टूर्नामेंट नहीं खेल सकी थी। वहीं मुमताज खान, लालरेम्सियामी और सुनेलिटा टोप्पो फाइनल में अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकीं।

 

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।