India-Pakistan Clash Confirmed in Asia Cup: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। सरकार ने साफ कर दिया है कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान से खेलने पर किसी तरह की रोक नहीं होगी। हालांकि, मंत्रालय ने यह भी दोहराया कि द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भारत का रुख पहले जैसा ही रहेगा।
खेल मंत्रालय द्वारा साझा किए गए एक लेटर में इंटरनेशनल इवेंट्स को लेकर भारत की पॉलिसी स्पष्ट की गई है। इसमें कहा गया है कि भारतीय टीमें पाकिस्तान में आयोजित किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगी और साथ ही पाकिस्तान की टीमों को भी भारत में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह पॉलिसी केवल द्विपक्षीय और घरेलू आयोजनों पर लागू होगी, जबकि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स में भारत अपनी भागीदारी जारी रखेगा।
सरकार ने साफ किया है कि इंटरनेशनल और मल्टीनेशनल इवेंट्स को लेकर भारत अपने खिलाड़ियों के हित और इंटरनेशनल खेल संस्थाओं के नियमों को प्राथमिकता देगा। ऐसे टूर्नामेंट्स चाहे भारत में हों या विदेश में भारतीय खिलाड़ी और टीमें उसमें हिस्सा लेंगे, भले ही पाकिस्तान की टीमें भी शामिल हों। इसी तरह भारत में आयोजित मल्टीनेशनल इवेंट्स में भी पाकिस्तान की टीमें और खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
Read More : 9वीं के छात्र ने टीचर को मारी गोली, लंच बॉक्स में लेकर आया था तमंचा
आतंकी हमले के बाद विरोध
19 अगस्त को बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद क्रिकेट फैंस और कुछ संगठनों ने भारत के पाकिस्तान से खेलने का विरोध शुरू कर दिया। इस मुद्दे पर संसद में भी सवाल उठे। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर अपना रुख स्पष्ट किया था।
इस साल एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है, लेकिन पाकिस्तान ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया। इसके चलते टूर्नामेंट को UAE में शिफ्ट कर दिया गया है। एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जबकि टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलेगी।