ICC Women’s World Cup 2025 : विमेंस वर्ल्ड कप शेड्यूल में बदलाव, बेंगलुरु के मैच अब मुंबई शिफ्ट, ओपनिंग मुकाबला भी शामिल

CG Express
ICC Women's World Cup 2025

ICC Women’s World Cup 2025 Schedule Venue Update: ICC ने भारत में होने वाले विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तय मुकाबलों को अब नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। इनमें भारत-श्रीलंका का ओपनिंग मैच और दूसरा सेमीफाइनल भी शामिल है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रोक

कर्नाटक सरकार ने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को मैच कराने की मंजूरी नहीं दी। दरअसल, RCB की विक्ट्री सेरेमनी के दौरान हुई भगदड़ के बाद जांच आयोग, जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए अनुपयुक्त माना था।

भविष्य की मेजबानी पर सवाल

इससे पहले 11 अगस्त से शुरू होने वाली घरेलू टी-20 लीग महाराजा ट्रॉफी को भी बेंगलुरु से शिफ्ट कर मैसूर ले जाया गया था। ऐसे हालात में विमेंस वर्ल्ड कप के मुकाबलों और 2026 में आईपीएल मैचों की मेजबानी को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

Read More : एल्विश यादव के घर फायरिंग का मुख्य आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी एनकाउंटर में गिरफ्तार

डी वाई पाटिल स्टेडियम बना नया वेन्यू

ICC ने नवी मुंबई स्थित डी वाई पाटिल स्टेडियम को विमेंस वर्ल्ड कप का 5वां वेन्यू घोषित किया है। पहले यह जिम्मेदारी बेंगलुरु को दी गई थी। संशोधित शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट में कुल 28 लीग और 3 नॉकआउट मैच खेले जाएंगे। मुकाबले मुंबई, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोलंबो में आयोजित होंगे।

पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा, जो पाकिस्तान के क्वालिफाई करने पर निर्भर करेगा। दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को मुंबई में खेला जाएगा, जबकि फाइनल 2 नवंबर को नवी मुंबई या कोलंबो में आयोजित किया जाएगा।

 

Share This Article