Hindi News : मिला जिंदगी का सबसे बड़ा सबक! जिस बॉयफ्रेंड की खातिर पति को छोड़ा, उसी ने दे दिया धोखा, अब कह रही ये बात

CG Express

Hindi News जैसे को तैसा कहावत तो सुनी ही होगी. मतलब जो जैसा करता है, उसके साथ भी कभी न कभी वैसा जरूर होता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति को धोखा देकर दूसरे मर्द से संबंध बनाए. यही नहीं, पति को छोड़कर वो मायके चली गई. प्यार में इतनी अंधी थी कि ये भी नहीं सोचा जिस पर वो भरोसा कर रही है, क्या वो उससे वाकई शादी करेगा. झटका तो उसे तब लगा जब उसी प्रेमी ने उसे छोड़ दिया.

Hindi News इससे नाराज होकर युवती ने प्रेमी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को नवाबगंज थाने में तहरीर दी. नवाबगंज थाना क्षेत्र की एक युवती का विवाह थाना हाफिजगंज क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ तीन साल पहले हुआ था. लेकिन युवती का प्रेम प्रसंग किसी और युवक के साथ चल रहा था. इसको लेकर पति को छोड़कर वह अपने मायके रहने लगी.

युवती का आरोप है कि प्रेमी शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. अब उसने शादी से इन्कार कर दिया है. इससे नाराज युवती प्रेमी के घर जाकर शादी की जिद करने लगी. इससे नाराज प्रेमी के परिजनों ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया. कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवती ने तहरीर दी है. पुलिस को जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Read More : Krishna Janmashtami 2025: क्यों जन्माष्टमी पर भगवान कृष्‍ण को 8 पहर लगाते हैं भोग? जानें वजह

Hindi News पति का घर छोड़ मायके में रहने लगी थी

दरअसल, युवती की शादी करीब तीन साल पहले थाना हाफिजगंज क्षेत्र के एक गांव के युवक से हुई थी. शादी के बाद कुछ समय तक पति-पत्नी के रिश्ते ठीक-ठाक चले, लेकिन इस बीच युवती का दिल किसी और युवक पर आ गया. प्रेम प्रसंग बढ़ता गया और आखिरकार युवती ने अपने पति का घर छोड़ दिया. वह मायके में आकर रहने लगी. युवती का आरोप है कि उसके प्रेमी ने कई बार भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही उससे शादी करेगा. इसी भरोसे में उसने अपने पति का साथ छोड़ दिया और मायके में जिंदगी गुजारने लगी. युवती का कहना है कि शादी का भरोसा दिलाकर प्रेमी उसका शारीरिक शोषण करता रहा.

शादी की जिद पर भड़के परिजन

युवती का आरोप है कि जब उसने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने अचानक पलटी मार दी. उसने शादी से साफ इनकार कर दिया. यहां तक कि जब वह प्रेमी के घर पहुंची और शादी की जिद पर अड़ गई तो वहां उसका अपमान किया गया. आरोप लगाया कि प्रेमी के परिजनों ने न केवल उसे डांटा बल्कि मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. इस घटना के बाद युवती को गुस्सा आ गया और वह सीधे नवाबगंज थाने पहुंची. वहां उसने लिखित तहरीर देकर प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया.

Read More : *US Russia Alaska Summit: अलास्का में 3 घंटे चली बैठक के बावजूद यूक्रेन-रूस संघर्ष समाधान पर कोई समझौता नहीं*

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

नवाबगंज थाने के कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवती ने प्रेमी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश में दबिश भी दी लेकिन वह घर से गायब मिला. काफी मशक्कत के बाद फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

लोग कर रहे तरह-तरह की बातें

यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग दबी जुबान से कह रहे हैं कि युवती ने प्रेमी पर भरोसा करके बड़ा कदम उठाया, लेकिन अब धोखा मिल गया. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि ऐसे मामलों में जल्दबाजी और भावनाओं में बहकर लिया गया फैसला जीवनभर की परेशानी बन सकता है. वहीं, युवती अब भी इस बात पर अड़ी हुई है कि या तो उसका प्रेमी उससे शादी करे या फिर उसे न्याय मिले. उसने साफ कहा है कि धोखे से उसका जीवन बर्बाद किया गया है और वह चुप नहीं बैठेगी.

Share This Article