Google Pixel 6a Overheating Issue : गूगल दे रहा है 8500 रुपए का झटका…इन शर्तों पर मिलेगा मुआवजा…वरना हाथ खाली…!

Pixel 6a यूजर्स के लिए गूगल लेकर आया है मुआवजे का मौका। ओवरहीटिंग और बैटरी दिक्कतों के चलते कंपनी 8500 रुपए तक की रकम या स्टोर क्रेडिट दे रही है।

CG Express News
Highlights
  • Pixel 6a यूजर्स को 100 डॉलर तक की राशि या स्टोर क्रेडिट
  • बैटरी ओवरहीटिंग और परफॉर्मेंस इश्यू के चलते मिली राहत
  • IMEI नंबर और ईमेल से करें अपनी एलिजिबिलिटी चेक

नई दिल्ली, 7 जुलाई। Google Pixel 6a Overheating Issue : गूगल ने अचानक उन यूजर्स को 8500 रुपए तक का मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है, जिनके पास Pixel 6a डिवाइस है। लेकिन ये रकम यूं ही नहीं दी जा रही। इसके पीछे छुपी है एक तकनीकी कमजोरी-बैटरी ओवरहीटिंग और परफॉर्मेंस ड्रॉप।

कंपनी की ओर से शुरू किया गया एक स्पेशल प्रोग्राम अब ऐसे यूजर्स को राहत देने जा रहा है, जिन्हें बार-बार बैटरी से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

क्या मिलेगा यूजर को? (Google Pixel 6a Overheating Issue)

कंपनी या तो बैटरी फ्री में बदल देगी

या फिर 100 डॉलर (लगभग ₹8,500) सीधे अकाउंट में देगी

या यूजर चाहें तो ₹12,800 का गूगल स्टोर क्रेडिट भी चुन सकते हैं

आप एलिजिबल हैं या नहीं, ऐसे चेक करें: (Google Pixel 6a Overheating Issue)

अपने फोन का IMEI नंबर निकालें

कंपनी के सपोर्ट पोर्टल पर जाएं

IMEI और ईमेल ID दर्ज करें

कंफर्म करें और सबमिट करें                

किन्हें नहीं मिलेगा फायदा? (Google Pixel 6a Overheating Issue)

पानी या गिरने से डैमेज हुए फोन

वारंटी से बाहर और फिजिकली टूटी स्क्रीन वाले डिवाइस

बिना वैलिड ID प्रूफ देने वाले यूजर्स

इसे भी पढ़ें : PPF investment plan : PPF का 15+5+5 फॉर्मूला बना सकता है आपको करोड़पति, हर माह ₹61 हजार की पेंशन भी संभव

 

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।