Gold-Silver Rate Today on 1 September: सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में तेजी के साथ-साथ कमोडिटी मार्केट में शानदार उछाल देखने को मिला है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना और चांदी की कीमतों में नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। सोमवार को सोना-चांदी की कीमतों में तेजी आने की वजह अमेरिकी डॉलर में कमजोरी, सितंबर में फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती उम्मीदें और ट्रंप टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताएं रही हैं।
सोना-चांदी की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड
सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 3 अक्टूबर की एक्सपायरी वाला सोना 2 प्रतिशत की जोरदार तेजी के साथ 1,05,937 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया, जबकि 5 सितंबर की एक्सपायरी वाली चांदी भी 2 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,24,214 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड रेट पर पहुंच गई।
वहीं, सुबह 9:40 बजे 3 अक्टूबर की एक्सपायरी वाला सोना 1.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 104889 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जबकि 5 सितंबर की एक्सपायरी वाली चांदी 1.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 122560 रुपये के स्तर पर कामकाज कर रही थी।
बुलियन बाजार में सोना-चांदी का भाव
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार को देश में 24 कैरेट सोना 102390 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बेचा जा रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 99930 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। अगर बुलियन मार्केट में चांदी की बात करें, तो यह आज 117572 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रही है।