Gold-Silver Price Today: मध्य प्रदेश में आज फिर सोना चांदी की कीमतों में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अगर आप इस समय सोना-चांदी में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतर मौका साबित हो सकता है। बैंक बाजार डॉट कॉम के मुताबिक, आज यानि 5 सिंतबर को प्रदेश में सोना चांदी की कीमतों के बारे में जानकारी देते हैं।
बैंक बाजार डॉट कॉम के मुताबिक, राजधानी भोपाल में सोना की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखी गई है। आज शहर में 24K गोल्ड की कीमतों में 110 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी हुई है। वहीं 22K गोल्ड में भी 100 रुपए प्रति 10 ग्राम घटी हैं। यानि आज भोपाल में 22K गोल्ड की कीमत 98,600 रुपए प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं 24K की बात करें, तो 1,03,530 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
बात करें इंदौर शहर की तो, यहां पर 22K सोने के रेट 98,600 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं अगर 24K की बात की जाए, तो यहां 1,03,530 रुपए प्रति 10 ग्राम है। इंदौर में 24K गोल्ड की कीमतों में 110 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी देखी गई है। इन दिनों सोना की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते सर्राफा मार्केट में लोगों के बीच हलचल तेज हो गई है।
वहीं आज भी राजधानी भोपाल में चांदी की कीमतों में आज स्थिरता नजर आ रही है। आज भोपाल में चांदी की कीमत 1,37,000 रुपए प्रति किलो है। अगर बात करें इंदौर शहर की तो यहां पर भी चांदी की कीमतों में कोई उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है। आज शहर में चांदी की कीमत 1,37,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है।