रायपुर। सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में सक्रिय सखा मित्र मंडल रक्तदान समूह और MGM नेत्र संस्थान रायपुर के सहयोग से 14 सितम्बर 2025 रविवार को देवांगन धर्मशाला कटगी में विशाल नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद निदान शिविर तथा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद निदान और शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर के रूप में संचालित होगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
Contents
Read More : छत्तीसगढ़ BJP को बड़ा झटका, 400 कार्यकर्ताओं ने छोड़ा साथ, इस्तीफे की वजह जानकर दंग रह जाएंगे
नेत्र जांच शिविर में मिलेंगी ये सुविधाएं
- आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
- मरीजों और उनके परिजनों के लिए आने-जाने, रहने और भोजन की मुफ्त सुविधा उपलब्ध रहेगी।
- जरूरतमंदों को मुफ्त चश्मा दिया जाएगा।
- मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीज को राशन कार्ड और आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
रक्तदान शिविर भी होगा खास
- सामाजिक सरोकार को और मजबूत बनाने के लिए इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
- रक्तदान करने वालों को प्रमाणपत्र और पौष्टिक नाश्ता दिया जाएगा।
- रक्तदाताओं को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, स्कूल बैग, थर्मस जैसी उपयोगी वस्तुएँ देकर सम्मानित किया जाएगा।
- रक्तदान के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष और वजन 50 किलो से अधिक होना आवश्यक है।
- रक्तदान से पहले बी.पी. और हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी।