बिलासपुर, 11 जुलाई| Female Lawyer Assault : न्याय की उम्मीद लेकर फैमिली कोर्ट पहुंची महिला फरियादी को उस वक्त गहरा झटका लगा जब उसकी ही वकील ने उस पर हाथ उठा दिया। विवाद फीस को लेकर शुरू हुआ, पर नतीजा सामने आया एक वायरल वीडियो और गिरी हुई गरिमा के रूप में।
गुरुवार को जिला न्यायालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब महिला वकील लीना अग्रहरी ने अपनी क्लाइंट सुमन ठाकुर पर भड़कते हुए बाल पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि फीस लेने के बावजूद वकील ने केस लड़ने से मना कर दिया और सवाल पूछने पर हिंसा पर उतर आई।
इसे भी पढ़ें : Bilaspur Accident News Today: NH-130 पर भयानक टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा जिंदगी से जूझ रहा
फीस पर शुरू हुआ विवाद बना अपमानजनक हमला (Female Lawyer Assault)
सुमन ठाकुर का आरोप है कि फीस देने के बावजूद वकील ने केस छोड़ने की धमकी दी और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी।
हार्ट पेशेंट मां को भी नहीं छोड़ा
सुमन की मां सावित्री देवी, जो हाल ही में हार्ट सर्जरी से उबरी हैं, ने बीच-बचाव किया तो उन्हें भी धक्का दे दिया (Female Lawyer Assault)गया।
इसे भी पढ़ें : Patwari Transfer List : 121 पटवारियों का ट्रांसफर…कलेक्टर का बड़ा फैसला…राजस्व व्यवस्था में नई सख्ती और पारदर्शिता की ओर कदम…!
वीडियो बनाना पड़ा भारी, भाई से छीना गया मोबाइल
सुमन का भाई मुकुंद जब मोबाइल से वीडियो बनाने लगा, तो महिला वकील ने उससे मोबाइल छीनने और धक्का-मुक्की करने की कोशिश की।
पुलिस कह रही – दोनों पक्षों की शिकायत ली गई है, जांच जारी
सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि कोर्ट परिसर की घटना गंभीर है और जांच की जा रही है। दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराई (Female Lawyer Assault) हैं।