Fake Facebook profile fraud : जशपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को ठगने वाले 17 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हैंडसम युवकों की फोटो लगाकर लड़कियों से दोस्ती करता था। फिर उन्हें सुनसान जगह मिलने बुलाकर मोबाइल फोन और पैसे लूट लेता था।
दो घटनाएं, दो पीड़िताएं, एक ही तरीका
26 जून को आरोपी ने पहली घटना में एक युवती से 11,000 रुपए का मोबाइल फोन लूटा। 30 जून को दूसरी घटना में एक अन्य युवती को पर्यटक स्थल ले जाने का बहाना बनाया और उसका मोबाइल व 2,000 रुपए नकद छीन लिए। यही नहीं, आरोपी ने पीड़िता के मोबाइल से 25,000 रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी किया और 5,000 रुपए अपने दोस्त के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।
पीड़िताओं ने 3 और 4 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की टेक्निकल टीम ने फेसबुक आईडी और ट्रांजेक्शन को ट्रेस कर आरोपी की पहचान की, जो कुनकुरी क्षेत्र का निवासी निकला।
नकाब पहन कर करता था वारदात
आरोपी लड़कियों से मिलने के दौरान नकाब या गमछे से चेहरा ढककर आता था ताकि उसकी पहचान न हो सके। पुलिस ने उसके पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन, एक बाइक और उसका पर्सनल मोबाइल जब्त कर लिया है। पूछताछ में उसने दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। (Fake Facebook profile fraud)
सहेलियों से भी की ठगी
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी ने पीड़िताओं के मोबाइल से उनकी सहेलियों को बीमारी का बहाना बनाकर पैसे भी मंगवाए थे। पुलिस ने उसे बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है और उसके मोबाइल व सोशल मीडिया अकाउंट की जांच जारी है। (Fake Facebook profile fraud)
सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की सलाह
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ने बेहद प्रोफेशनल तरीके से जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करते वक्त सतर्क रहें, निजी जानकारी साझा न करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें। (Fake Facebook profile fraud)