Devendra Fadnavis On Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने कर्नाटक और महाराष्ट्र के चुनावों में धांधली का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने फेक वोटर्स की पहचान का दावा करते हुए प्रजेंटेशन भी दी। इस मामले को लेकर अब देशभर में सियासत गर्म हो गई है। भाजपा के नेता अब राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देश या महाराष्ट्र में कहीं भी वोटों की चोरी नहीं हुई है। राहुल गांधी के दिमाग की चिप चोरी हो गई है और उनकी हार्ड डिस्क करप्ट हो गई है। राहुल गांधी अपनी हार को छिपाने के लिए झूठ फैला रहे हैं। उन्हें पता है कि भविष्य में भी हार का सामना करना पड़ेगा, इसलिए वह संवैधानिक संस्थाओं की छवि खराब कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने साधा निशाना
वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता आशीष शेलार ने भी राहुल गांधी पर हमला किया। उन्होंने चुनाव आयोग (ईसी) पर राहुल गांधी के ताजा आरोपों को ‘हारने वालों का अहंकार’ करार दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशीष शेलार ने कहा कि जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी की थी, तब न राहुल गांधी, न कांग्रेस पार्टी और न ही महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने उसमें किसी भी गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाए थे। शेलार ने बताया कि उस समय चुनाव आयोग को कुल 3,900 आपत्तियां मिली थीं, जिनमें से केवल 98 आपत्तियों पर अपील की गई थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास 27,000 बूथ स्तर के एजेंट हैं जो मतदाता सूची की जांच कर सकते हैं, लेकिन इनमें से किसी ने भी कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई। राहुल गांधी ने आज कर्नाटक की एक लोकसभा सीट के आंकड़ों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव आयोग के जरिए ‘बड़ा आपराधिक धोखा’ किया है और उन्होंने इसे संविधान के खिलाफ अपराध बताया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शेलार ने कहा, यह हारने वालों का अहंकार है। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में एमवीए की हार उनके लिए एक बड़ा झटका है और यह मतदाताओं का अपमान भी है।
नेशनल लीडरों ने भी कही ये बात
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी की बातों का कोई मतलब नहीं है। अगर उन्हें चुनाव आयोग पर शक है तो हलफनामा देकर जांच कराएं, तभी सच्चाई सामने आएगी। कांग्रेस के लिए मीठा-मीठा गप-गप है, जहां जीतते हैं, वहां कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते हैं। तब आपको फर्जीवाड़ा या बधाई नहीं देते हैं। ये सिलेक्टिविटी है। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, लेकिन ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। वो एक संवैधानिक संस्था पर शर्मनाक टिप्पणी कर रहे हैं, जो निंदनीय है। ये उनकी झुंझलाहट है क्योंकि देश की जनता उन्हें वोट नहीं देती। उन्होंने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं।