Elvish Yadav Snake Venom Case मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने फिलहाल निचली अदालत में चल रही सुनवाई रोक दी है और उत्तर प्रदेश सरकार व शिकायतकर्ता से दो हफ्तों के भीतर जवाब देने को कहा है।
क्या है पूरा मामला?
मार्च 2024 में नोएडा पुलिस ने एक रेव पार्टी में सांप और उसके जहर के गैरकानूनी इस्तेमाल को लेकर केस दर्ज किया। इस केस में एल्विश यादव समेत कई लोगों के खिलाफ आईपीसी और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर की गई। आरोप था कि पार्टी में मनोरंजन के लिए सांप और उनके जहर का इस्तेमाल किया गया, जहां कुछ विदेशी नागरिक भी मौजूद थे। यह एफआईआर गौरव गुप्ता नाम के व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज हुई थी, जिसने खुद को पशु कल्याण अधिकारी बताया था। बाद में पता चला कि उस समय वह अधिकृत अधिकारी नहीं था।
Read More : Teachers Bharti 2025: शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन हुआ जारी, जल्दी करें आवेदन
एल्विश यादव का पक्ष
एल्विश यादव ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित है। उनके पास से कोई सांप या जहर बरामद नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि उन्हें उनकी लोकप्रियता की वजह से जानबूझकर फंसाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश
Elvish Yadav Snake Venom Case जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि अगली सुनवाई तक ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक रहेगी। अदालत अब यह तय करेगी कि आरोपों में दम है या नहीं।
एल्विश यादव की पॉपुलैरिटी
एल्विश यादव सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद प्लेग्राउंड सीजन 4, लॉफ्टर शेफ और एमटीवी रोडीज जैसे शो में हिस्सा लिया है। हालांकि, वे अक्सर विवादों को लेकर भी सुर्खियों में रहते है।

