ECI Press Conference: वोट चोरी के आरोपों को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच अब चुनाव आयोग ने चुप्पी तोड़ी है। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आयोग ने साफ किया कि उसके दरवाजे सभी दलों और नेताओं के लिए हमेशा खुले हैं। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े करने वाले दावों की कोई ठोस बुनियाद नहीं है।
जमीनी हकीकत तक नहीं पहुंच रही सच्चाई
मुख्य चुनाव आयुक्त ने चिंता जताई कि मतदाताओं और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा किए गए पारदर्शी सत्यापन और हस्ताक्षरित दस्तावेज़, राज्य या राष्ट्रीय नेतृत्व तक सही तरह से नहीं पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्षों और बीएलओ द्वारा दिए गए ये प्रमाण या तो अनदेखे किए जा रहे हैं या फिर जानबूझकर नज़रअंदाज कर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
बिहार के मतदाताओं ने दिखाई पूरी आस्था
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार के सात करोड़ से अधिक मतदाता आयोग के साथ खड़े हैं। पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब मतदाता और आयोग मिलकर काम कर रहे हैं, तब आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना उचित नहीं है। राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने याद दिलाया कि भारतीय संविधान के तहत हर 18 वर्ष से अधिक आयु का नागरिक मतदाता बनने और मतदान करने का हक रखता है। राजनीतिक दल भी आयोग में पंजीकरण के माध्यम से ही अस्तित्व में आते हैं।
Read More : दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा की यात्रा हुई और भी सुगम, PM मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन
सभी राजनीतिक दलों के लिए आयोग का रुख समान
ज्ञानेश कुमार ने दो टूक कहा कि चुनाव आयोग के लिए हर राजनीतिक दल बराबर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोग न तो किसी के दबाव में आता है और न ही किसी के पक्ष में झुकता है। चाहे कोई भी नेता या पार्टी हो, आयोग अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ ही करेगा।
झूठे आरोपों से नहीं डगमगाएगा आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सख्त लहजे में कहा कि कुछ लोगों द्वारा लगाए गए दोहरे मतदान के आरोप बेबुनियाद हैं। सबूत मांगने पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीति करने वाले लोग चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर मतदाताओं को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि आयोग निडर होकर सभी वर्गों और धर्मों के मतदाताओं के साथ मजबूती से खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा।