Earthquake News Today: भारत के कई राज्यों में आया जोरदार भूकंप, जानिए कितनी रही तीव्रता

CG Express News
Earthquake News Today

Earthquake News Today: नई दिल्ली। भारत के कई राज्यों में रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल में जोरदार भूकंप के झटके लगे हैं। भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई है। इस भूकंप का केंद्र असम के उदलगिरी जिले में रहा है।

जमीन से मात्र 10 किमी की गहराई पर रहा केंद्र

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस (GFZ) के अनुसार, रविवार को उत्तरपूर्वी भारत शाम 4 बजकर 41 मिनट पर 5.9 भूकंप का भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र जमीन से मात्र 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा है। इस भूकंप के झटके असम के गुवाहाटी सहित कई इलाकों में महसूस किए गए हैं। साथ ही उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में महसूस हुए हैं। भूटान और बांग्लादेश के उत्तरी हिस्सों तक भूकंप के झटके पहुंचे हैं।

ऐसा लगा जैसे छत गिर जाएगी

भूकंप आने के बाद गुवाहाटी में लोग दहशत के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘भूकंप इतना भयानक था कि मेरे पैर अभी भी कांप रहे हैं।’ एक अन्य यूजर ने कहा कि भूकंप के दौरान ऐसा लगा कि जैसे छत गिर जाएगी।

जानिए क्या बोला स्थानीय प्रशासन

असम के अधिकारियों ने बताया कि तत्काल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन भूकंप को लेकर हुए जान-माल की घटना पर नजर बनाए हुए है।

कर्नाटक में भी आज आया भूकंप

वहीं, दूसरी ओर. कर्नाटक के रायचूर जिले में रविवार दोपहर एक हल्के तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह भूकंप दोपहर 1:44 बजे आया। इसका केंद्र रायचूर के पास 16.04 उत्तरी अक्षांश और 76.63 पूर्वी देशांतर पर स्थित रहा। भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।