Durg Religious Conversion: दुर्ग जिले से एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पद्मनाभपुर इलाके में रविवार को एक मकान में प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और दोनों पक्षों में कहासुनी से मामला मारपीट तक जा पहुंचा।
प्रार्थना सभा में धर्मांतरण का आरोप
जानकारी के मुताबिक, बाफना मंगलम के पास एक घर में प्रार्थना सभा चल रही थी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना बजरंग दल को दी। आरोप लगाया गया कि सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ता ज्योति शर्मा समेत सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और जय श्रीराम (Jai Shri Ram) के नारे लगाने लगे। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
हाथापाई और महिलाओं से दुर्व्यवहार के आरोप
बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस दौरान सभा में मौजूद जॉन नामक व्यक्ति ने उनके साथ हाथापाई की और महिलाओं से भी दुर्व्यवहार किया। कार्यकर्ताओं ने जॉन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे बाहर से फंडिंग मिल रही है और वह लगातार इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहता है।
Read More : न्यूड पार्टी के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदू संगठन ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
प्रशासन से की गई सख्त कार्रवाई की मांग
बजरंग दल की छत्तीसगढ़ इकाई ने जॉन को जिला बदर करने और उसकी बैंक डिटेल की जांच कराने की मांग उठाई। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि बजरंग दल और ईसाई समाज आपस में भिड़ गए थे, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई। पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाकर हालात काबू किए और दोनों पक्षों को समझाइश देकर अलग किया। हालांकि, जब पुलिस पादरी को थाने ले जाने लगी तो भीड़ ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया।