Dhamtari Murder News: बुजुर्ग हत्याकांड में बड़ा खुलासा! इस वजह से आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम, 6 लोग गिरफ्तार

CG Express

Dhamtari Murder News: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आए दिन अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। यहां आए दिन चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। हाल ही में जिले में हुए बुजुर्ग की हत्या को लेकर आज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि पैसों की लालच में 6 आरोपियों ने बुजुर्ग की हत्या की थी।

मिली जानकारी अनुसार, घटना अर्जुनी थाना इलाके के ग्राम भानपुरी की है। जहां 2 सितंबर को गांव में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग कृत राम साहू को तीन नकाबपोश बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया और घर से लाखों के जेवर-नकदी लूट ले गए। अब इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी आसपास के गांव के निवासी है।

read more : MP Sagar News: सागर में जुलूस के दौरान गूंजा ‘सर तन से जुदा’ का नारा, पुलिस ने दर्ज की FIR 

बताया जा रहा है ​कि कृत राम साहू अपने घर में पत्नी के साथ रहते थे। घर के ऊपरी हिस्से को उन्होंने किराएदार महिलाओं को दे रखा था। बीती रात करीब तीन नकाबपोश लुटेरे साहू दंपति के घर में घुसे और उन्हें बंधक बना लिया। लुटेरों ने जेवर और नगद की मांग की, लेकिन शोर मचाने पर बुजुर्ग से उनका संघर्ष हो गया। इसी दौरान बदमाशों ने घर में रखे धारदार हंसिया से बुजुर्ग पर हमला कर दिया।

हमले में बुजुर्ग के कमर और कूल्हे पर गहरे जख्म हो गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद करीब 5 से 6 ग्राम सोना, चांदी और नगद रकम लूट ली और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुनी पुलिस, एसपी सूरज सिंह परिहार, एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे।

एएसपी ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि लुटेरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुट गई हैं। गांव में भय और दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है, लेकिन गांव में पहली बार इतनी बड़ी लूट के साथ हत्या की घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है।

 

Share This Article