Conversion in CG : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का बड़ा खुलासा, जिले में बीमारी ठीक करने के बहाने चल रहा था खेल, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

CG Express

Conversion in CG बलरामपुरः छत्तीसगढ़ में लाख कोशिशों के बाद भी धर्मांतरण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बिलासपुर, सरगुजा के आदिवासी अंचलों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच अब बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना क्षेत्र के ग्राम इदरी में धर्मांतरण का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More : अफगानिस्तान में भूकंप की वजह से हाहाकार, 800 लोगों की मौत, कई गांव हुए तबाह 

बताया जा रहा है कि इस गांव में प्रत्येक रविवार को लोगों की बीमारी ठीक करने के नाम पर भीड़ इकट्ठा किया जाता था। उसके बाद बंद कमरे में पूजा पाठ और धर्मांतरण का खेल चलता है। कल सूचना मिलने के बाद एसडीओपी एसडीएम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए आज उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम ईश्वरी लाल और इरिनियुस है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share This Article