Chhattisgarh Health System: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड से आई एक घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत उजागर कर दी। यहां एक बुजुर्ग मरीज की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने एंबुलेंस की मांग की, लेकिन सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी।
मजबूरी में परिजनों ने मरीज को एक बड़ी टोकरी में बैठाया और लकड़ी के सहारे डोली की तरह कंधों पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया। यह दृश्य देखकर राहगीरों ने वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
25 किलोमीटर का सफर, 5 किलोमीटर पैदल
परिजनों ने मरीज को इस जुगाड़ू डोली में करीब 25 किलोमीटर दूर तक सफर कराया। शुरुआती 5 किलोमीटर तक उन्हें पैदल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर तक पहुंचाना पड़ा। इस दौरान कई लोग दंग रह गए और सवाल उठाने लगे कि आखिर ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को कब तक इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Read More : डोंगरगढ़ में हिरण के मांस की तस्करी, चार आरोपी गिरफ्तार, रसूखदारों तक पहुंच सकती है जांच
सोशल मीडिया पर उठे सवाल (Chhattisgarh Health System)
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को आड़े हाथों लिया। किसी ने लिखा कि “स्वास्थ्य सुविधा केवल कागजों पर ही है”, तो किसी ने कहा कि “यह घटना सरकार के दावों की पोल खोलती है।”
सुदूर अंचलों से अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं। कभी मरीज को चारपाई पर, तो कभी बैलगाड़ी में अस्पताल ले जाते हुए तस्वीरें वायरल होती हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। यह सवाल लगातार उठ रहा है कि कब तक ग्रामीणों को इस तरह की दुर्दशा झेलनी पड़ेगी।


