Chhattisgarh Conversion Law: रायपुर के शदाणी दरबार में आज हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर समेत कई साधु संत शामिल हुए। भारत को हिंदू राष्ट्र मनाए जाने की मांग को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में साधु संतों ने मुख्यमंत्री से धर्मांतरण, गौ तस्करी और लव जिहाद जैसी समस्याओं पर कठोर कानून बनाने की मांग की।
यह भी पढ़ें :- Wife Lover Killed The Husband: पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, प्रेमी से कराई पति की हत्या
हिंदू राष्ट्र की मांग, 3 अगस्त को निकलेगी पदयात्रा (Chhattisgarh Conversion Law)
Chhattisgarh Conversion Law: साधु-संतों ने कहा कि भाजपा की सरकार हिंदू के विचारों के कारण आई है। संतों की आशीर्वाद की वजह से भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है। कार्यक्रम में बताया गया कि हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर 3 अगस्त को रायपुर में विशाल पदयात्रा निकाली जाएगी।
Chhattisgarh Conversion Law: वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि विधानसभा के अगले सत्र में धर्मांतरण को लेकर कड़े कानून लाए जा रहे हैं।इसका ड्राफ्ट तैयार हो गया है।
कार्यक्रम में CM साय ने कहा कि हमने निर्देश दिए हैं कि कोई गाय सड़क पर नहीं बैठे दिखना चाहिए। हम गाय के चारे की राशि और गौशालाओं के अनुदान राशि में बढ़ोतरी की है।