Judicial Custody Extended: रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शराब घोटाले के मामले में फिर से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्हें 18 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भिलाई से गिरफ्तार किया था। इसके बाद 22 जुलाई को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।
सात दिन के भीतर पेश होगा चालान (Judicial Custody Extended)
पेशी की निर्धारित तारीख पर आज कोर्ट में पेश किए गए चैतन्य को न्यायालय ने एक बार फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए। अब अगली पेशी 18 अगस्त को होगी। ईडी द्वारा यह भी बताया गया कि अगले 7 दिनों के भीतर चालान पेश किया जाएगा।
Read More : Bhagalpur Road Accident News : भागलपुर में तेज रफ्तार पिकअप वैन पलटी, पांच कांवड़ियों की मौत
Judicial Custody Extended: चैतन्य बघेल पर राज्य में हुए शराब घोटाले में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं। ईडी इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इस मामले में राजनीति भी गरमा गई है, चूंकि चैतन्य बघेल प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता के पुत्र हैं, और विपक्ष इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहा है।

