CG Today Hindi News: तोमर बंधुओं की जमानत याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने रायपुर SP को जारी किया नोटिस

CG Express
CG Today Hindi News

CG Today Hindi News: बिलासपुरः राजधानी रायपुर के सूदखोर तोमर बंधुओं ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने रायपुर में दर्ज 7 एफआईआर को लेकर एसपी से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने रायपुर एसपी से पूछा है कि किस आधार पर एक साथ इस तरह का केस दर्ज किया गया है। चीफ जस्टिस की बेंच ने उन्हें व्यक्तिगत शपथपत्र के साथ दो सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने कहा है।

एक्साटर्शन और सूदखोरी के 7 अलग-अलग केस (CG Today Hindi News)

CG Today Hindi News: दरअसल, रायपुर पुलिस ने तेलीबांधा और पुरानीबस्ती थाने में सूदखोर वीरेंद्र तोमर व उसके भाई रोहित तोमर पर एक्साटर्शन और सूदखोरी के 7 अलग-अलग केस दर्ज किया है। इस कार्रवाई के दौरान वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर पुलिस की गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए तोमर बंधुओं ने वकील सजल गुप्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी लगाई है।

CG Today Hindi News: मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई हुई। तोमर बंधुओं की याचिका पर हाईकोर्ट ने 7 FIR पर सवाल उठाया है। हाईकोर्ट ने रायपुर एसपी से पूछा है कि किस आधार पर एक साथ इस तरह का केस दर्ज किया गया है। कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत शपथपत्र के साथ दो सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने कहा है।

यह भी पढ़ें :- CG news: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार, इन 3 नए विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Share This Article