CG Teacher Bharti Latest News : छत्तीसगढ़ में जल्द होगी 5000 शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

CG Express News

CG Teacher Bharti Latest News रायपुरः सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों वालों के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती 2025 के तहत 5000 पदों पर भर्तियां की जानी है। इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने इस भर्ती की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है।

स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री गजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में शिक्षा विभाग की बैठक हुई। मंत्री गजेन्द्र यादव ने पुस्तकों की छपाई से लेकर परिवहन तक एक ही टेंडर के माध्यम से करने के निर्देश दिए, 5000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने, शिक्षक और अधिकारियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करने तथा पाठ्यपुस्तक वितरण की प्रगति स्पष्ट करने पर जोर दिया। उन्होंने भवनविहीन स्कूलों के विकास, बजट का पूर्ण उपयोग, नीट-जेईई तैयारी के लिए कोचिंग सहयोग, शाला त्यागी बच्चों को वापस जोड़ने के अभियान और शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन की योजना बनाने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग की सभी योजनाएँ समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने वाली हों।

Read More : रोहित ने शुरू की वनडे सीरीज के लिए तैयारी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिटनेस पर किया है काम

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।