CG News : बलरामपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 13 हजार रुपये रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस

CG Express

CG News : बलरामपुर जिले से भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी खबर सामने आई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को वाड्रफनगर तहसील के पण्डरी गांव में पदस्थ पटवारी मोहन सिंह को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

जमीन बंटवारे में रिश्वत की मांग

जानकारी के मुताबिक, एक किसान ने अपनी पैतृक जमीन का बंटवारा कराने के लिए पटवारी कार्यालय में आवेदन दिया था। किसान का आरोप है कि पटवारी बार-बार काम को टालता रहा और हर बार पैसे की मांग करता रहा। अंततः पटवारी ने जमीन बंटवारे का कार्य करने के लिए 13 हजार रुपये की रिश्वत तय कर दी।

किसान ने किया शिकायत दर्ज

परेशान किसान ने इस मामले की शिकायत सीधे ACB से की। शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और तय समय पर जैसे ही पटवारी ने किसान से 13 हजार रुपये लिए, उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।

कार्रवाई के दौरान एसीबी ने मौके से पूरी रिश्वत की रकम जब्त कर ली। आरोपी पटवारी को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ पूरी होने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Read More : रायबरेली में भाजपा ने रोका राहुल गांधी का काफिला, धरने पर बैठे राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह

भ्रष्टाचार पर प्रशासन की सख्ती

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी सेवकों द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम लोगों को न्याय दिलाने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

सूरजपुर में बाबू को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

एंटी करप्शन ब्यूरो ने मानचित्रकार के ऑफिस के बाबू को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. जानकारी के मुताबिक, नक्शा काटने के नाम पर सूरजपुर के संयुक्त कार्यालय में संचालित भू-अभिलेख शाखा के बाबू प्रमोद यादव ने 20 हजार रुपए की मांग की थी. इसकी शिकायत पर एसीबी की टीम ने भू-अभिलेख शाखा में दबिश देकर रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

Share This Article