CG Meat Ban For 2 Days: छत्तीसगढ़ में 2 दिन मीट बेचने पर रोक, गणेश चतुर्थी-पर्युषण पर बंद रहेगी दुकानें, नियम तोड़ने पर कार्रवाई

CG Express
CG Meat Ban 2025

CG Meat Ban : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 दिन मीट बेचने पर रोक लगाई गई है। 26 अगस्त गणेश चतुर्थी और 27 अगस्त पर्युषण पर्व के अंतिम दिवस पर पूरे प्रदेश में नॉनवेज की बिक्री पर रोक रहेगी। सभी मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बिक्री किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गणेश चतुर्थी-पर्युषण पर्व पर नॉनवेज की बिक्री नहीं (CG Meat Ban)

आदेश के मुताबिक रायपुर नगर निगम के संपूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशु वध गृह और सभी मांस बिक्री दुकानों को बंद रखे जाने के आदेश किए हैं। किसी भी दुकान में मांस बिक्री करते पाए जाने पर जब्ती और कार्रवाई की जाएगी।

राजधानी रायपुर में 2 दिन मीट बेचने पर रोक लगाई गई है। 26 अगस्त गणेश चतुर्थी और 27 अगस्त पर्युषण पर्व के अंतिम दिवस पर पूरे प्रदेश में नॉनवेज की बिक्री नहीं होगी। सभी मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बिक्री करते पाए जाने परर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (CG Meat Ban)

Read More : आर्थिक तंगी में पति को ताने मारना क्रूरता, HC ने तलाक केस में पत्नी के खिलाफ सुनाया फैसला

रायपुर नगर निगम ने जारी किया आदेश

आदेश के मुताबिक रायपुर नगर निगम के संपूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशु वध गृह और सभी मांस बिक्री दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश दिया है। वहीं किसी भी दुकान में मांस बिक्री करते पाए जाने पर जब्ती और कार्रवाई की जाएगी। (CG Meat Ban)

 

Share This Article