CG Crime News: छत्तीसगढ़ में दोबारा सेक्स से मना करने पर महिला की हत्या! लाश को कंबल से ढककर भाग गया था आरोपी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

CG Express

रायपुरः CG Crime News: राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा में अधेड़ महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के पड़ोसी को ही गिरफ्तार किया है। दोबारा शारिरीक संबंध बनाने से मना करने पर आरोपी ने महिला को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल तिल्दा थाना पुलिस ने आऱोपी तरुण मानिकपुरी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड दौरे में खाली हाथ लौटे 3 दिग्गज, टेस्ट टीम में रहते हुए भी नहीं मिला एक भी मुकाबला

CG Crime News: दरअसल, मंगलवार सुबह तिल्दा के वार्ड 04 इलाके में स्थित घर में 55 साल की क्षिता निर्मलकर का नग्न अवस्था में खुन से लथपथ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। खबर मिलने के बाद एफएसएल, डॉग स्क्याड समेत क्राइम ब्रांच की टीमें समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी पहलुओ पर जांच शुरू करते हुए कई संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि महिला के पड़ोसी तरुण मानिकपुरी से महिला का अवैध संबंध है। पुलिस ने उसे थाने में लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।

Read More: CG Crime News : हीरोइन बनाने का दिखाया सपना, फिर पटना बुलाकर लूट ली अस्मत, छत्तीसगढ़ की इस युवती की आपबीती सुन रह जाएंगे हैरान

CG Crime News: आरोपी ने खुद किया कारणों का खुलासा

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बीती रात आरोपी महिला के घर गया था और उसके साथ शारिरिक संबंध बनाया। आरोपी दोबारा शारीरिक संबंध बना चाह रहा था, लेकिन महिला ने मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद भी हुआ। इसी बीच आरोपी घर के पीछे की दीवार कुदकर भागने का प्रयास करने लगा तो मृतका ने उसका पैर पकड़कर नीचे गिरा दिया, जिससे आरोपी तरुण ने नाराज हो गया और महिला का गला दबाकर जमीन पर कई बार पटका जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी ने महिला को नग्न अवस्था में ही जमीन से उठाकर बिस्तर पर लिटाया और ऊपर से कंबल से शव को ढंककर फरार हो गया। फिलहाल तिल्दा थाना पुलिस ने आऱोपी तरुण मानिकपुरी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।

Share This Article