CG Crime News रायपुरः छत्तीसगढ़ के राजिम इलाके में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही मां को मौत के घाट उतार दिया। मछली की सब्जी नहीं बनाए जाने की बात को लेकर विवाद में बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने अपनी मां को तब तक पीटता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीडीपा का है। यहां का रहने वाला कमलेश नंदे नशे के आदी का है। सुबह वह अपने काम में निकलने से पहले शराब पीकर अपने घर में आया और अपनी मां को खाना मांगाय़ सुबह ही वह अपनी मां को मछली लाकर दिया था और उसे बनाने की बात कही थी, लेकिन मां उसे दोपहर में बनाने की सोच घर के अन्य कामों में व्यस्त हो गई। उसने मछली सब्जी नहीं बनाई। इस बात को लेकर आरोपी आक्रोशित हो गया। उसने अपनी मां के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। पास में रखी कुल्हाड़ी के पीछे तरफ लगे डंडे से अपनी मां के ऊपर ताबड़तोड़ वार करने लगा, जिससे मां बेसुध हो कर नीचे गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना फिंगेश्वर थाना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More : कैंसर की रोकथाम और इलाज के लिए रायपुर में ‘एरोकॉन’ संगोष्ठी, CM साय ने किया शुभारंभ, किया बड़ा ऐलान
आपको बता दें कि नशे के आदी आरोपी की पत्नी पहले ही उसके मारपीट और गाली गलौज करने की वजह से उसे छोड़कर अपने मायके चली गई है। आरोपी बेटा यहां अपने मां के साथ अपने एक सात साल के बेटे को लेकर रहता था।