CG Crime News: छत्तीसगढ़ में राजा रघुवंशी जैसा एक और हत्याकांड, इस जिले में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

CG Express

राजिम:  CG Crime News आजकल अक्सर यह शोर सुनाई देता है क‍ि स्त्रियों के हाथों मर्दों की ज़‍िंदगी ख़तरे में है। ख़ासकर ऐसा तब-तब होता द‍िख रहा है, जब-जब क‍िसी मर्द की हत्‍या में उसकी पत्‍नी या साथी का हाथ होने का शक होता है। प‍िछले कुछ महीनों में ही ऐसी कई ख़बरें सामने आई हैं। अब ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका थाना क्षेत्र से भी सामने आया है। यहां मध्यप्रदेश के राजा रघुवंशी और बिहार के औरंगाबाद जैसा हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More : Strike Latest News: आज सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार से कर रहे ये मांगें 

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पांडुका थाना क्षेत्र के कोपरा का है। 26 जुलाई की रात चुम्मन साहू नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो शक की सुई उसकी पत्नी की ओर घुमी। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पति की हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी पत्नी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कोपरा निवासी चुम्मन साहू की पत्नी प्रतिमा का नगर के ही दौलत पटेल नामक युवक से पिछले कुछ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चुम्मन ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ा था। इसी बात को लेकर लगातार विवाद होता था। इसी घटना के बाद प्रतिमा और दौलत ने चुम्मन को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 26 जुलाई की रात प्रतिमा ने दौलत के साथ मिलकर तकिए से मुंह दबाकर चुम्मन की हत्या कर दी।

Read More : PM Modi Big Announcement: आज होने वाला है कुछ खास! पीएम मोदी कर सकते हैं बड़े ऐलान, NDA की अहम बैठक 

CG Crime News घटना के बाद प्रतिमा अत्याधिक शराब पीने की वजह से चुम्मन की मौत का कारण बता रही थी। परिवार वालों ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन चुम्मन के परिवार को प्रतिमा पर पहले से शक था। संदेह के आधार पर उन्होंने सोमवार को पांडुका थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्रतिमा और दौलत को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अपना गुनाह कबूल लिया।

Share This Article