CG Cabinet Expansion Today: रायपुर: आज 11 बजे सीएम साय कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा। बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अब पूरी तस्वीर साफ हो गई है। कल शाम सीएम हाउस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव के साथ मिलकर उनके साथ फोटो खिंचाई और उन्हे भावी मंत्री पद के लिए शुभकामनाएं भी दी।
राजभवन में 11 बजे होगा शपथ समारोह (CG Cabinet Expansion Today)
CG Cabinet Expansion Today: बता दें कि, देर शाम आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव सीएम हाउस पहुंचे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात सीएम विष्णुदेव साय से हुई थी, जहां पर तीनों ने सीएम के साथ फोटो खिंचाई है। इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि आज ये तीनों विधायक ही मंत्री पद की शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें :- CG news: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार, इन 3 नए विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ