CG BJP Workers Resign : धमतरी भाजपा मंडल के लिए आज का दिन किसी सदमे से कम नहीं है। पार्टी को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब करीब चार सौ कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि इस्तीफा देने पहुंचे कार्यकर्ता घंटों भाजपा पदाधिकारियों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई जिम्मेदार नेता सामने नहीं आया। नतीजतन नाराज़ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और “भाजपा मुर्दाबाद” तक के नारे गूंज उठे।
मामला धमतरी जिले के ग्राम आछोटा से जुड़ा है, जहां भाजपा कार्यकर्ता लंबे समय से गांव के पूर्व उप सरपंच और सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें कर रहे थे। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शिकायत प्रशासन से लेकर भाजपा मंडल तक बार-बार रखी गई, लेकिन नतीजा सिर्फ आश्वासन तक ही सीमित रहा। कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई निराश और नाराज़ कार्यकर्ता एकजुट होकर धमतरी भाजपा कार्यालय पहुंचे। वहाँ पर हालात और ज्यादा चौंकाने वाले रहे। कार्यकर्ता घंटों तक पदाधिकारियों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी जिम्मेदार नेता सामने नहीं आया।
Read More : भारत के नए उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन, INDIA गठबंधन के उम्मीदवार को इतने वोटों से दी मात
गुस्साए कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और आक्रोश में जिलाध्यक्ष के नाम अपना सामूहिक इस्तीफा कार्यालय की दीवार पर चिपका कर लौट गए। धमतरी भाजपा मंडल के लिए ये इस्तीफा किसी बड़े सियासी झटके से कम नहीं माना जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि इस बगावत पर भाजपा की आगे की रणनीति क्या होगी।