BPSC ADEO Vacancy Latest News: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग में 900+ पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

CG Express
BPSC ADEO Vacancy Latest News

BPSC ADEO Vacancy Latest News पटनाः सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार ने चौथे चरण की शिक्षक भर्ती टीआरई 4.0 ( BPSC TRE 4 ) से पहले शुक्रवार को एक साथ तीन नई भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए है। इनमें सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) का पद भी शामिल है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र को जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 सितंबर 2025 है।

जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार शिक्षा विभाग, के अंतर्गत आने वाले AEDO के लिए 935 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 सितंबर 2025 के आधार पर होगी।

Read More : SECR ने की बड़ी घोषणा, दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा पर चलेगी बिलासपुर-यलहंका स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ के 7 प्रमुख स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव

आवेदन कैसे करें:

आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर AEDO भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

कैसे कर सकेंगे अप्लाई

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आप को रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
  • अपने आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

वेतनमान:

चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर-5 के अंतर्गत ₹29,200/- प्रतिमाह (बेसिक पे) दिया जाएगा।

वेतन में समय-समय पर राज्य सरकार के अनुसार संशोधन किया जा सकता है।

Share This Article