Blood donation camp: नगर पंचायत टुंडरा में आज लगेगा रक्तदान शिविर, दाताओं को मिलेगा हेलमेट

CG Express News

Blood donation camp: नगर पंचायत टुंडरा में रविवार, 31 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मां चंडी मंदिर परिसर के पास सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेगा। आयोजन समिति के अनुसार शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है, ताकि समाज में रक्त की कमी जैसी गंभीर समस्या को दूर किया जा सके।

शिविर में शामिल होकर रक्तदान करने वाले प्रत्येक दाता को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए हेलमेट और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि हेलमेट वितरण का उद्देश्य लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव और सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। विशेष रूप से थैलेसीमिया और सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए इस शिविर से निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाएगा।

आयोजकों का मानना है कि ऐसे मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना जीवन बचाने के लिए अत्यंत आवश्यक है, और इस दिशा में यह शिविर एक सार्थक पहल साबित होगा। आयोजन समिति ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे इस मानव सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और रक्तदान करके जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने में योगदान दें।

यह भी पढ़ें… CG Crime News : छत्तीसगढ़ में राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड! प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को रास्ते से हटाया

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।