Bilaspur News : गणेश चतुर्थी के मौके पर गौकशी को लेकर बिलासपुर में बवाल, युवती का गौ-मांस काटते वीडियो वायरल, इलाके में तनाव का माहौल

CG Express
Bilaspur News

Bilaspur News बिलासपुरः छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गणेश चतुर्थी के दिन गौ मांस काटने को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, बिल्हा क्षेत्र के डोड़कीभांठा गांव से गौ मांस काटते युवती का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया। आरोपी पक्ष के लोगों ने कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे और हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान वहां बलवा जैसी स्थिति भी निर्मित हो गई।

दरअसल, बिल्हा के डोड़कीभाठा के ओडिया मोहल्ले की एक युवती बुधवार को गौ मांस काट रही थी। जिसका स्थानीय युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान आरोपी पक्ष से जुड़े कुछ लोग लाठी-डंडे और हथियार लेकर आए मोहल्ले वालों ने युवकों पर हमला शुरू कर दिया। इस हमले में 4 युवक बुरी तरह से घायल हो गए। इस दौरान पुलिस अफसरों ने गौ रक्षकों को समझाइश देकर शांत कराया। वहीं, गौ रक्षकों को मौके से थाने लेकर गए।

Read More : बिलासपुर के इस गांव में 10 दिनों से बिजली संकट, ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों का हाहाकार, फसल पर मंडराया खतरा

इधर पुलिस के जांच में उड़िया बस्ती स्थित युवती के घर पर खून के धब्बे मिले और गौमांस काटने वाला औजार भी बरामद हुआ है। पुलिस अफसरों ने कुछ गौ-मांस को सैंपल के लिए जब्त किया है। इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी पुनीता रात्रे और उसके सहयोगी पवन रात्रे को हिरासत में लिया है। फिलहाल पूछताछ जारी है।

Share This Article