Bilaspur News: बिलासपुर में आसमानी आफत, खेत से लौट रहीं 6 महिलाएं बिजली की चपेट में, 2 की मौत, 4 अस्पताल में भर्ती

CG Express
Bilaspur News:

बिलासपुर। Bilaspur News: मंगलवार शाम बिलासपुर जिले में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। इसी दौरान बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम कुआंपाली में खेत से लौट रही 6 महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से झुलस गईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bilaspur News: मृतकों की पहचान सौम्या नेती (33 वर्ष) और सुरेखा नेती (45 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं अन्य चार महिलाओं के साथ खेत में काम करने गई थीं और बारिश शुरू होते ही वापस लौट रही थीं। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और हादसा हो गया। घायल महिलाओं में दरसबाई कोर्राम, गीताबाई गोंड, कुंवरमति और पार्वती यादव शामिल हैं। सभी को स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Read More : CG Latest News: इन मांगों पर अड़े सरकारी कर्मचारी, किया काम बंद-कलम बंद आंदोलन का ऐलान 

Bilaspur News: बीस दिन बाद बदला मौसम, लेकिन ले गया दो जिंदगियां

गौरतलब है कि जिले में बीते 20 दिनों से बारिश नहीं हुई थी, जिससे तापमान में भारी बढ़ोतरी और उमस के कारण आम जनजीवन प्रभावित था। सावन का महीना होते हुए भी किसान बारिश के लिए तरस रहे थे। इसी बीच मंगलवार को अचानक मौसम बदला और करीब 5 बजे के बाद आसमान में काले बादल छा गए। तेज गरज के साथ बारिश शुरू हुई, लेकिन यह राहत का पानी दो परिवारों के लिए मातम में बदल गया। बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिली।

Read More : Crime News: राजधानी में दिल दहला देने वाली घटना, कलयुगी बेटे ने माता-पिता और भाई को उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप 

पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article