Bilaspur ganja news: बिलासपुर में पकड़े गए अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर, उड़ीसा से ला रहे थे 284 किलो गांजा

Umesh Sahu

Bilaspur ganja news: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस और ACCU की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ा गया है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 35 लाख रुपये मूल्य का 284 किलो गांजा और एक कार जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Bilaspur ganja news
मामले का खुलासा करती पुलिस, साथ में अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर।

यह भी पढ़ें :- Domestic violence: पति और ससुरालवालों की दरिंदगी, महिला को 7 दिन तक बनाया बंधक, गर्म चिमटे से दागा, खौलते पानी में चेहरा डुबोया

ACCU और तोरवा थाना पुलिस की कार्रवाई (Bilaspur ganja news)

Bilaspur ganja news: जानकारी के अनुसार, ACCU और तोरवा थाना पुलिस को गांजा तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जगमल चौक के पास नाकेबंदी की गई। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगी, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

Bilaspur ganja news: कार में सवार दो युवक – गजेन्द्र गोस्वामी और नयन कुमार – पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उन्होंने गांजा तस्करी की बात कबूल ली। कार की तलाशी में अलग-अलग पैकेटों में रखा गया 284 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है।

Bilaspur ganja news: पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के सिवनी और मंडला जिले के रहने वाले हैं। वे उड़ीसा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश ले जा रहे थे। यह भी खुलासा हुआ कि ये दोनों एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क की सप्लाई चेन को ट्रेस करने में जुटी है।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें :- Domestic violence: पति और ससुरालवालों की दरिंदगी, महिला को 7 दिन तक बनाया बंधक, गर्म चिमटे से दागा, खौलते पानी में चेहरा डुबोया

Share This Article