Bihar Election 2025: रोहतास: जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमाएंगे। उनकी पार्टी जनसुराज सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रशांत किशोर ने बुधवार को रोहतास में संकेत दिया कि वह करगहर या राघोपुर में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
read more: दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक, तय होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, पढ़ें ये रिपोर्ट
रोहतास में पत्रकारों ने जब प्रशांत किशोर से पूछा कि वह चुनाव कहां से लड़ेंगे तो उन्होंने साफ किया कि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर चुनाव लड़ना होगा तो सिर्फ दो ही विकल्प होंगे। या तो वो अपनी जन्मभूमि से चुनाव लड़ेंगे या फिर अपनी कर्मभूमि से। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पार्टी बिहार के किसी भी स्थान से चुनाव लड़ने का निर्णय ले सकती है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरी जन्मभूमि करगहर है और यदि वहां से नहीं लड़ा तो राघोपुर से चुनाव लड़ूंगा। बता दें कि बिहार बदलाव यात्रा के तहत प्रशांत किशोर आज रोहतास जिले के काराकाट पहुंचे थे।

