Bihar Band News: NDA का विरोध प्रदर्शन, 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान, जानें पूरा मामला

CG Express
Bihar Band News

Bihar Band News: पटना: पीएम मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी लोगों को संबोधित करते-करते भावुक हो गए। पीएम मोदी ने पिछले महीने महागठबंधन के एक कार्यक्रम में उन पर और उनकी दिवंगत मां पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों का जवाब दिया। वहीं अब पूरा NDA पीएम मोदी की मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर इसका विरोध जताने वाला है।

4 सितंबर को बिहार बंद

एनडीए ने इस पूरे मामले को लेकर बिहार बंद का ऐलान किया है। गुरुवार 4 सितंबर को एनडीए ने बिहार बंद का ऐलान किया है। 4 सितंबर को होने वाले बिहार बंद में एनडीए गठबंधन के सभी घटक दल शामिल होंगे। NDA का बिहार बंद सुबह 7 बजे से 12 बजे तक ही रहेगा, ताकि आम लोगों को परेशानी नहीं हो। NDA के घटक दलों का महिला मोर्चा बंद की कमान संभालेगा। इसमें एनडीए के घटक दल आरजेडी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ दिए गए बयान के खिलाफ भी विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

मां को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने बिहार की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा है कि मेरी मां को गाली दी गई, ये मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की मां, बहन, बेटी का अपमान है। पीएम मोदी ने कहा- “मां हमारा संसार है। मां हमारा स्वाभिमान है। इस संस्कार संपन्न बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ़ मेरी मां का अपमान नहीं हैं। ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। मैं जानता हूं। आप सभी को, बिहार की हर मां को, ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा होगा! मैं जानता हूं, जितना दर्द मेरे दिल में है, उतना ही दर्द बिहार के लोगों को भी है।”

‘मां का क्या गुनाह?’: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- “आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है। कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके, वो हम सबको छोड़कर चली गई। मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है। मेरी उस मां को RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गई। ये बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है। उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गई।”

Share This Article