Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में बसपा की तैयारी, मायावती ने कर दिया बड़ा ऐलान, राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी पार्टी

CG Express
Bihar Assembly Elections 2025

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। मायावती ने बिहार चुनाव की जिम्मेदारी अपने भतीजे आकाश आनंद को सौंपी है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही मायावती ने आकाश आनंद को बीएसपी का राष्ट्रीय संयोजक बनाया था, जिसके बाद उन्हें अब बिहार चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आकाश आनंद के साथ केंद्रीय कोऑर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम पार्टी और बिहार स्टेट यूनिट इसकी जिम्मेदारी संभालेंगे।

दो दिनों तक की गई समीक्षा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “बिहार विधानसभा के लिए जल्द अगले कुछ महीनों में ही होने वाले आमचुनाव में बी.एस.पी. उम्मीदवारों के चयन सहित पार्टी के हर स्तर की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पिछले दो दिनों की बैठक में गहन चर्चा व समीक्षा की गई। इस दौरान अकेले अपने बल पर चुनाव लड़ने के फैसले के मद्देनजर आने वाले दिनों में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को भी अन्तिम रूप दिया गया।”

आकाश आनंद को मिली जिम्मेदारी

मायावती ने पोस्ट में लिखा, “बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को उल्लेखित कमियों को दूर करके पूरी मुस्तैदी व तन, मन, धन से आगे बढ़ने का निर्देश देते हुये उन्हें अगले महीने के प्रारंभ से शुरू होने वाले पार्टी की यात्रा व जनसभा आदि कार्यक्रमों के सम्बंध में विशेष ज़िम्मेदारी भी सौंपी गयी। ये सभी कार्यक्रम बी.एस.पी. पार्टी प्रमुख अर्थात् मेरे दिशा निर्देशन में होंगे। इसकी विशेष जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद व केन्द्रीय कोआर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम तथा  बी.एस.पी. बिहार स्टेट यूनिट को सौंपी गई है।”

तीन जोन में बांटी विधानसभा सीटें

उन्होंने आगे लिखा, “बिहार एक बड़ा राज्य है और इसीलिये वहां की ताजा जरूरतों को देखते हुये राज्य की सभी विधानसभा सीटों को तीन जोन में बांट कर पार्टी के वरिष्ठ लोगों को अलग-अलग से उसकी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला भी बैठक में लिया गया। बिहार में पार्टी की अपनी तैयारी के साथ-साथ वहां राज्य के तेजी से बदलते हुये राजनीतिक हालात एवं चुनावी समीकरण आदि को देखते हुए बी.एस.पी. द्वारा चुनाव में बेहतर रिजल्ट लाने का आश्वासन पार्टी के लोगों ने पार्टी प्रमुख को बैठक में दिया।”

अन्य राज्यों की भी हुई समीक्षा

आखिरी में मायावती ने लिखा, “उल्लेखनीय है कि इससे पहले उड़ीसा और तेलंगाना राज्य में भी पार्टी संगठन की तैयारियों व वहां भी यूपी के पैटर्न पर जिला से लेकर पोलिंग बूथ स्तर तक कमेटियों के गठन के साथ-साथ पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के मिशनरी कार्यों के लिये दिये गये टारगेट की भी समीक्षा बैठक पार्टी प्रमुख द्वारा स्वंय अलग-अलग से ली गई।”

Share This Article