Bhupesh Baghel son arrest: भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी पर आप भी अपनी राय दीजिए हमारे साइट पर

CG Express News
Chaitanya Baghel ED Arrest

Bhupesh Baghel son arrest: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा है।

चैतन्य पर शराब घोटाला, कोल घोटाला और महादेव ऐप से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप हैं। ईडी का दावा है कि यह जानकारी पप्पू बंसल, विजय अग्रवाल और अन्य कारोबारियों से हुई पूछताछ, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज और बयानों की समीक्षा के बाद सामने आई है।

इस गिरफ्तारी के बाद राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। कांग्रेस इसे बदले की कार्रवाई बता रही है, जबकि भाजपा का दावा है कि कानून अपना काम कर रहा है। (Bhupesh Baghel son arrest)

Bhupesh Baghel son arrest पर जनता की राय

Sorry, there are no polls available at the moment.

यह भी पढ़ें :- Glenn Phillips injury: हूकर वैली में प्रपोज़ और फरवरी में शादी… अब Glenn Phillips की लाइफ बनी चर्चा का विषय!

 

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।